

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के नाम पर जो खेल चल रहा है, उसे पूरा देश देख रहा है। जनादेश का हमने आदर किया है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हम जोड़ने का काम करते हैं जबकि बीजेपी तोड़ने का काम कर रही है। यह सरकार सदन में बहुमत साबित नहीं कर पाएगी। उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम जो भी करते हैं दिन के उजाले में करते हैं। बीजेपी ने चोरी छुपे सरकार बनाई, ऐसा ही उन्होंने बिहार और हरियाणा में भी किया ।
वहीं राज्यपाल के पास जाकर वापिस आए एनसीपी विधायक डॉक्टर राजेंद्र शिंगने ने कहा कि रात 12 बजे मुझे अजित पवार का फोन आया और सुबह 7 बजे धनंजय मुंडे के बंगले पर आने को कहा। उसके बाद हमें कहीं चर्चा पर जाने के लिए कहा गाय और वे राजभवन लेकर पहुंच गए. वहां जाने पर देखा कि देवेंद्र फडणवीस और गिरिश महाजन भी पहुंचे। इस बात की हमें कोई कल्पना नहीं थी। हमें वहां गुमराह कर के ले जाया गया।
- शक्तिनगर में युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार, चंबाघाट में मोबाइल चोर की तलाश
- ससुरालियों के घर के बाहर जला दिया बेटी का शव