शरद पवार ने कहा कि सरकार हम बनाएंगे इसमें कोई दो राय नहीं है। हमारे पास पर्याप्त संख्या है। इसके साथ ही उन्होंने सुप्रिया सुले पर कहा कि उनकी दिलचस्पी केंद्र की राजनीति में है। शरद पवार ने कहा कि अजित के साथ राज भवन गए विधायक मेरे साथ हैं। यह सरकार सदन में बहुमत साबित नहीं कर पाएगी। शरद पवार ने कहा कि मुझे अजित पवार के इस कदम के बारे में सुबह जानकारी मिली।
हमें जो कार्रवाई करनी होगी, करेंगे विधायकों को दल-बदल कानून के बारे में जानकारी होनी चाहिए। शरद पवार ने साफ शब्दों में कहा कि अजित पवार के फैसले के साथ एनसीपी नहीं है। अजित पवार कुछ विधायकों को लेकर राजभवन गए हम बीजेपी के खिलाफ हैं और यह अजित पवार का निजी फैसला है। मेरी जानकारी में 10-11 विधायक राज भवन पहुंचे थे शरद पवार ने कहा कि हमारे पास 169-170 विधायकों का समर्थन था। सरकार बनाने के लिए जरूरी आंकड़ा हमारे पास था।
कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना ने सरकार बनाने का फैसला लिया था। कुछ निर्दलीय विधायकों ने भी समर्थ दिया था। पत्रकारवार्ता मे 4 NCP विधायक वापिस आए व उन्होने शरद पवार मे अपनी आस्था जताई ।
