सोलन पुलिस ने राज्यस्थान निवासी बाबू लाल से 22.47 ग्राम चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है । आरोपी आंजी के समीप राधा स्वामी गेट के समीप खड़ा था पुलिस ने उसे शक के आधार पर धर दबोचा । आरोपी इससे पहले भी करीब 13 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा जा चुका है । ये आंजी में किराए के मकान में रहता है व पहले नेशनल हाइवे में काम कर चुका है । लेकिन अपनी बुरी आदतों के चलते नौकरी छोड़ दी व दुबारा इसी काम मे लग गया ।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.