![](https://thirdeyetoday.com/wp-content/uploads/2019/12/11-1.jpg)
![](https://thirdeyetoday.com/wp-content/uploads/2019/12/11-1.jpg)
जानकारी के अनुसार काली के टिब्बे के बाबा शंभू भारती ने उन्हे ये पैसा दिया था व इसे उनके आदेश पर ही ये पैसा बाबा शंकर भारती इस पैसे को लेकर जा रहा था ।
गौरतलब है कि काली के टिब्बे के बाबा कि लोगो मे गहरी आस्था है व उन्होने चायल व गिरिपुल मे एक जैसे मंदिरो का निर्माण किया है । हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है कि इतना पैसा कैसे एकत्रित किया गया व इनकम टैक्स की टीम को भी पुलिस ने सूचित कर दिया है। इनकम टैक्स की टीम यशवंत नगर पुलिस चौकी में पहुंचकर अपनी कार्रवाई करेगी। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया यशवंत नगर पुलिस चौकी की टीम ने बाबा से आठ लाख 91 हजार रुपये की राशि पकड़ी है। उसके बारे में छानबीन की जा रही है।
- वित्तीय व ऑनलाइन धोखाधड़ी के प्रति साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन
- नशे में धुत स्कूली छात्र युवतियों से कर रहे थे छेड़छाड़, पुलिस में मामला दर्ज