बर्फ़ के फाहों से जलोड़ी जोत बन्द
जिला कुल्लू में आनी के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी हो रही है । पहाड़ों नें सफेद चादर ओढ़ ली है । लोग ठंड की वजह से घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे है ।
आनी से 30 किमी दूर 10280 फ़ीट की ऊँचाई पर जलोडी जोत में भारी बर्फ़बारी हो रही है जिसके चलते एनएच 305 यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया है ।
समूचा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गया है। जबकि आनी मुख्यालय में हल्की बारिश होने से ठंड बढ़ गई है ।