फ्लाइट में साध्वी प्रज्ञा को करना पड़ा यात्रियों के गुस्से का सामना, वीडियो हो रहा वायरल

भोपाल से बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को फ्लाइट में जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक यात्री बीजेपी सांसद से कह रहा है कि आपको शर्म नहीं है कि आप इस तरह का बर्ताव कर रही हैं। दरअसल दिल्ली से भोपाल जाने वाली स्पाइजेट की फ्लाइट में सीट को लेकर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की क्रू मेंबर से बहस हो गई और वह सीट की मांग को लेकर विमान में ही धरने पर बैठ गईं। वायरल वीडियो में एक महिला कह रही हैं, ‘…आप फैसला लीजिए..आपका मैनेजमेंट कौन है? यहां की प्रोफेशनलिज्म नहीं है। ’’इसपर साध्वी प्रज्ञा जवाब देती हैं, ‘मैंने सुबह ही बोल दिया मुझे अपनी रूलबुक दिखा दो, मुझे बनेगा बैठते..नहीं बनेगा तो मैं चली जाऊंगी।’’
This wins the Internet:pic.twitter.com/4KFpDpbJYM
— Santhosh D'Souza (@santhoshd) December 22, 2019
इसी बीच एक व्यक्ति बीच में आता है, जो कि साध्वी प्रज्ञा पर भड़क जाता है। व्यक्ति ने कहा कि आप तो लीडर हैं और आप जनता को ही परेशानी दे रही हैं। आपको इस बात की शर्म नहीं है कि 50 लोगों को आपकी वजह से परेशानी हुई। बिल्कुल, शर्म बहुत अच्छा शब्द है’। इस दौरान साध्वी ने उनपर सही भाषा इस्तेमाल करने को कहा।



