पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल पहुचेगे गण की सेर सोलन

Spread the love

माधव सृष्टि बहुआयामी शिक्षण संस्थान हिमाचल शिक्षा समिती द्वारा संचालित गण की सेर, अश्वनी खड्ड, जिला सोलन ( हिमाचल प्रदेश) के परिसर मे नव निर्मित ” माधव मातृश्री भवन” का उद्घाटन 15 मई 2022 सुबह 10 बजे से होने जा रहा है यह जानकारी प्रोफेसर रविंद्र ठाकुर सचीव माधव सृष्टि संस्थान गण की सेर ने देते हुए बताया भवन का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के करकमलो द्वारा किया जाऐगा कार्यक्रम के अध्यक्षता नरेंद्र सिंह घुम्मन प्रबंध निदेशक शिवालिक बाई मैटल सोलन करेगे।उन्होने बताया माधव सृष्टि संस्थान गण की सेर गाँव मे 55 बिघा जमीन पर फैला है इस संस्थान के अंतर्गत एक विद्यालय ,गौशाला, एक योग आश्रम  भारत माता का मंदिर व अोषधीय पौधो के बाग का विकास कार्य चल रहा है ।

इस स्ंस्थान की नीव स्वंय प्रोफ़ेसर प्रेम कुमार धूमल ने 2009 मुख्यमंत्री होते हुए रखी थी तथा हिमाचल शिक्षा समिती इसका संचालन कर रही है।माधव मातृश्री भवन का निर्माण पौरािणक “मटकन्धा”तकनिक से मिट्टी का इस्तेमाल करके किया गया है इस भवन की दीवारो और फर्श को मिट्टी से बनाया गया है और इनको गौबर से पोता गया है मटकन्धा विधी सदीयो से पहाडो मे घर बनाने के लिए प्रयोग मे लाई जाती रही है इस तकनीकी से बने घर सर्दियों में गर्म और गर्मियों में ठंडे रहते हैं कलान्तर मे मनुष्य की आधुनिकता की दौड मे शामिल होने से प्राय विलुप्त होती जा रही है आजकल कंक्रीट से बने भवन हमारे स्वास्थ्य पर कई प्रकार के विपरीत प्रभाव डाल रहे हैं अत: माधव मातृश्री भवन का निर्माण मटकन्धा तकनीकी से करके इस विधि को सजोने का प्रयास किया गया है इस भवन मे जल्द ही ध्यान योग आश्रम स्थापित किया जाऐगा। उन्होने बताया की कार्यक्रम मे सैकडो लोग पहुचेगे साथ ही उन्होने कहा की योग मे रूची रखने वाले लोगो के लिए यह आश्रम वरदान साबित होगा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक