पुलिस को IPH कर्मी का चालान काटना पड़ा महंगा, थाने का पानी किया बंद
कुल्लू-नए ट्रैफिक नियमों को लेकर जहां वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है वहीं ट्रैफिक नियमों को लेकर सख्ती बरतना जिला के एक पुलिस थाना के कर्मियों को भारी पड़ गया। आलम यह है कि संबंधित थाना में एक सप्ताह से पानी की जहां सप्लाई रोक दी गई है वहीं आई.पी.एच. विभाग भी समस्या का समाधान नहीं कर पाया है। जानकारी के अनुसार पतलीकूहल पुलिस थाना के जवानों ने कुछ दिन पहले आई.पी.एच. विभाग के एक अधिकारी का चालान काटा था। लिहाजा कुछ समय बाद जहां पतलीकूहल पुलिस थाना में पानी की सप्लाई प्रभावित हो गई। वहीं जब इस बात का पता लोगों को चला तो ऐसी चर्चाएं लोगों के बीच शुरू हो गईं कि थाना में पानी की सप्लाई इसलिए प्रभावित हुई है, क्योंकि पुलिस जवानों ने आई.पी.एच. विभाग के अधिकारी का बिना हैल्मेट का चालान काटा है।
ये भी देखें:—-