पीएम मोदी ने करतारपुर कॉरीडोर का किया उद्घाटन, इमरान खान को कहा शुक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन कर दिया है। इस दौरान पीएम मोदी ने गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने वाले 500 से अधिक भारतीय तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को जाने से पहले संबोधित किया। उन्होनें कहा- ये मेरा सौभाग्य है कि मैं आज देश को करतारपुर साहिब कॉरिडोर समर्पित कर रहा हूं। जैसी अनुभूति आप सभी को ‘कार सेवा’ के समय होती है, वही मुझे इस वक्त हो रही है। मैं आप सभी को, पूरे देश को, दुनिया भर में बसे सिख भाई-बहनों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। करतारपुर कॉरिडोर में सहयोग के लिए पाकिस्तान के PM का शुक्रिया। डेरा बाबा नानक में करतारपुर कॉरिडोर के उदघाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि गुरुनानक देव जी सिर्फ सिख पंथ की भारत की ही धरोहर नहीं, बल्कि पूरी मानवता के लिए प्रेरणा पुंज हैं। गुरुनानक देव एक गुरु होने के साथ-साथ एक विचार है, जीवन का आधार है।



