पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे सीएम योगी
April 20,2020: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल न होने की बात कही है। पिता आनंद सिंह बिष्ट के निधन पर सीएम योगी ने एक खत लिख कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई के कारण मैं अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाऊंगा। लॉकडाउन के बाद दर्शनार्थ जाऊंगा। साथ ही उन्होंने अपनी मां और अन्य परिजनों से अपील की है कि 21 अप्रैल को हरिद्वार में होने वाले अंतिम संस्कार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कम से कम लोग ही शामिल हों।