पास न देने पर HRTC चालक और कंडक्टर को पीटा, मामला दर्ज
मंडी के गोहर बाजार में HRTC ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार एक जीप सवार ने बस से पास मांगा और पास न देने पर मारपीट को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि जीप सवार ने बस के आगे गाड़ी रोककर HRTC ड्राइवर और कंडक्टर की धुनाई की। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसी बीच एक होमगार्ड का जवान सारा तमाशा देखता रहा लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया। 100 मीटर दूर पुलिस थाना था लेकिन क़रीब आधे घंटे बाद पुलिस पहुंची और दोनों जीप सवारों को हिरासत में लिया। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों ने शराब पी रखी थी।