पांवटा साहिब में निरंकारी संत समागम 01 दिसम्बर को
सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आनंद के दिव्य स्वरूप – 77वें वार्षिक निरंकारी संत समागम का भव्य आयोजन 16 से 18 नवम्बर को संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल, समालखा (हरियाणा) में सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज एवं आदरणीय निरंकारी राजपिता रमित की पावन छत्रछाया में सम्पन्न हुआ। निसंदेह इस दिव्य संत समागम में सभी संतों को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज्ञान, प्रेम और भक्ति का अनुपम संगम दृश्यमान हुआ। इसी श्रंखला में हिमाचल प्रदेश के गुरू की नगरी श्री पांवटा साहिब में दिनांक 01 दिसम्बर रविवार 2024 दोपहर 12:00 बजे से सायं 03:00 बजे तक निरंकारी संत समागम का आयोजन होगा। दिव्यता के इस अनुपम आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त सम्मिलित होकर सतगुरु के दिव्य दर्शन और अमूल्य प्रवचनों का लाभ प्राप्त करेंगे।
यह जानकारी देते हुए जोन 5A सोलन के जोनल इंचार्ज विवेक कालिया ने बताया कि दिव्यता के इस अनुपम आयोजन की तैयारियां पूर्ण समर्पण एवं सजगता के साथ श्रद्धालु भक्तों द्वारा निभाई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि विश्वभर के समस्त श्रद्धालुओं को इस प्रकार के भक्ति-उत्सव की उत्सुकतापूर्वक प्रतीक्षा रहती है जिसमें विभिन्न संस्कृतियों एवं सभ्यताओं का अद्भुत संगम अपनी बहुरंगी छठा द्वारा अनेकता में एकता का अनुपम चित्रण प्रदर्शित करते हुए विश्वबन्धुत्व की साकार भावना को दर्शाता है।