पांवटा के निजी स्कूल में छठी कक्षा के छात्र की गेम्स पीरियड में मौ..त
उपमंडल पांवटा के सूरजपुर में निजी गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में बुधवार को छठी कक्षा के छात्र की गेम्स पीरियड के दौरान स्वास्थ्य बिगड़ने से मौत हो गई। गेम्स पीरियड के दौरान राघव (12) को सिरदर्द और चक्कर आने लगे। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने परिजनों को सूचित किया और बच्चे को अचेत अवस्था में निजी जेसी जुनेजा मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत लाया घोषित कर दिया।बच्चे की मौत की सूचना मिलने पर परिजन और रिश्तेदारों अस्पताल व सूरजपुर स्कूल परिसर में एकत्रित हो गए।
बाद में पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बच्चे का शव सिविल अस्पताल पांवटा पहुंचाया। इससे पहले छात्र की तबीयत खराब होने पर स्कूल स्टाफ ने उसके पिता से मोबाइल पर बात करवाई। बच्चे ने अपने पापा को तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी। हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे साथ लगते अस्पताल पहुंचाया गया।अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि स्कूल पहुंचने से पहले ही बच्चे ने दम तोड़ दिया था। पुलिस बच्चे की मौत के कारणों की जांच में जुट गई है। स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एएसपी अदिति सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा।
उधर, स्कूल प्रबंधन ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर शोक संदेश साझा किया है। इसमें कहा है कि हमें बहुत दुख के साथ यह सूचित करना पड़ रहा है कि गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के एक प्रिय छात्र की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है।