परवाणु : रसोई में फंदा लगाकर महिला ने की आत्महत्या

जिला सोलन के परवाणु में एक महिला ने रसोई में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार गांव अंबोटा डाकघर टकसाल की रहने वाली 47 वर्षीय रेणू शर्मा ने रसोई के अंदर पंखे की कुंडी से रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। डीएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पुलिस आत्महत्या करने के कारणों को जानने में जुटी है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।



