पठानकोट के विधायक अवैध खनन के आरोप में पठानकोट के थाना तारागढ़ की पुलिस ने हलका भोआ के पूर्व कांग्रेस विधायक जोगिंदर पाल को गिरफ्तार किया था इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक अवैध खनन की सूचना मिलने पर 8 जून को खनन विभाग के अधिकारियों और तारागढ़ पुलिस की टीम ने गांव मैरां कलां में छापा मारा। टीम ने कृष्णा क्रॅशर के पास अवैध खनन करते हुए पोकलेन, एक टिप्पर ट्रैक्टर और ट्राली जब्त की।
इस दौरान पुलिस ने पोकलेन के ड्राइवर सुनील कुमार को मौके से पकड़ा, जबकि दूसरे लोग फरार हो गए। पुलिस द्वारा मामले की जांच और क्रॅशर के दस्तावेज खंगालने के बाद यह स्पष्ट हुआ कि कृष्णा क्रॅशर में कांग्रेस के पूर्व विधायक जोगिंदर पाल की भी हिस्सेदारी है।
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- ‘अग्निपथ’ योजना पर राजनीतिक कारणों से फैलाया जा रहा ‘भ्रम’
- गागुवाल में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित…