नितीश कुमार ने प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को किया पार्टी से बाहर
बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने JDU के बागी नेता प्रशांत किशोर और पवन वर्मा पर बड़ी कार्रवाई की है। दोनों ही नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। जेडीयू ने अपने बयान में कहा कि प्रशांत किशोर और पवन वर्मा दोनों नेताओं ने पार्टी का अनुशासन तोड़ा है। जेडीयू से बर्खास्त किए जाने के बाद प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया, ”धन्यवाद नीतीश कुमार। बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बने रहने के लिए आपको मेरी शुभकामनाएं। भगवान आपका भला करे।” दरअसल नीतीश कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर को अमित शाह के कहने पर ही पार्टी में शामिल किया गया था। नीतीश कुमार के इस बयान के बाद प्रशांत किशोर ने पलटवार किया था। उन्होंने कहा कि पार्टी में मुझे लेने को लेकर नीतीश कुमार ऐसे झूठ कैसे बोल सकते हैं। आपने एक नाकाम कोशिश की है। मेरा रंग आपके जैसा नहीं है। बिहार में सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की मंगलवार को हुई बैठक में रणनीतिकार और पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रशांत किशोर नहीं दिखे थे। ऐसे में ये बात उठने लगी थी कि किशोर जेडीयू के साथ हैं या नहीं।