ना माता-पिता न बैंड-बाजा, ऑनलाइन ही करेंगे अपने बेटे की शादी के दीदार

Spread the love
ना माता-पिता न बैंड-बाजा, ऑनलाइन ही करेंगे अपने बेटे की शादी के दीदार
ना माता-पिता न बैंड-बाजा, ऑनलाइन ही करेंगे अपने बेटे की शादी के दीदार

मंडी के सैनी परिवार ने एक मिसाल पेश की है। कोरोना काल में जहां लोग शादियों में एकत्रित होने से नहीं मान रहे। वहीं दूल्हा अकेला ही अपने दुल्हन लेने के लिए रवाना हो गया। यहां कोई बैंड बाजा व लोगों का हुजूम नहीं उमड़ा।  सैनी परिवार के मुखिया परस राम सैनी के इकलौते बेटे प्रियांशु की शादी 26 अप्रैल को यानी आज गुजरात की मन्विशा से तय है। लेकिन कोरोना संकट के चलते परिवार ने इस शादी को साधारण तरीके से करने का निर्णय लिया।


मंडी से शादी में केवल दूल्हा ही गुजरात गया है। उसके माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य भी ऑनलाइन ही इस शादी को देखेंगे ओर वर वधु को आशीर्वाद देंगे। परस राम सैनी बताते हैं कि कोरोना के इस दौर में हमें ज्यादा से ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है, इसलिए शादी तय समय पर हो, इसके लिए हमने इसे सूक्ष्म तरीके से करने का निर्णय लिया है। कोरोना के हालात ठीक होने के बाद बड़ा आयोजन करेंगे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक