नहीं रहे हर दिल अजीज योगेश
हिमाचल टूरिस्म में बतौर DGM अपनी सेवाएं दे रहे योगेश कश्यप का निधन हो गया । योगेश आज कल पाइन वुड होटल बड़ोग में तैनात थे । वो कुछ समय से बीमार चल रहे थे व उनका दिल्ली Institute of liver and Biliary Sciences अस्पताल में इलाज चल रहा था । आज सुबह 7:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली । योगेश कश्यप मिलनसार व्यक्ति थे व सोलन के फ़्लोरा होटल के समीप वसंत विहार कॉलोनी में रहते थे। वे अपने पीछे बेटा- बेटी व धर्मपत्नी को छोड़ गए है ।
भगवान उनके परिवार को दुख से लड़ने की क्षमता दे व उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे ।