नहीं रहे टिंबर ट्रैल होटल के मालिक रमेश गर्ग
हिमाचल रत्न से सम्मानित जिला सिरमौर के सराहां निवासी रमेश गर्ग का शनिवार सुबह करीब सवा 11 बजे कोची में निधन हो गया। रमेश गर्ग टीटीआर होटल के मालिक थे। वह 76 वर्ष की उम्र में स्वर्ग सिधार गए। रमेश गर्ग का परवाणू के नजदीक बहुत बडा पांच सितारा होटल स्थापित है, जिसे देखने देश व दुनिया से लोग यहां पहुंचते हैं। उन्हें प्रदेश में हिमाचल रत्न सम्मान के साथ साथ लाइफ टाइम अचीवमेंट आवार्ड से भ्ाी नवाजा जा चुका है।
उन्होंने टूरिज्म के क्षेत्र में भी हिमाचल का नाम रोशन किया, जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया। रमेश गर्ग का समाज सेवा की तरफ भी काफी रुझान रहा। उन्हाेंने परवाणू क्षेत्र में गरीबों व बीमार लोगों की मदद के लिए अपने स्तर पर एक एंबुलेंस शुरू की थी, जिसमें अब तक हजारों लोगों को निशुल्क अस्पताल तक पहुंचा कर उन्हें इलाज उपलब्ध करवाने का कार्य किया जा चुका है। उनके निधन से परवाणू समेत आसपास के क्षेत्रों में गम का माहौल बना हुआ है।