दो महिलाएं 15 किलो 420 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार

जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी में पुलिस ने दो महिलाओं से चरस की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने 15 किलो 420 ग्राम चरस के साथ दो महिलाओं को गिफ़्तार किया है। दोनों महिलाएं नेपाली मूल की बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक । मणिकर्ण पुलिस चौकी की टीम ने देर रात सुमारोपा के पास नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान रात को दो बजे वहां से गुजर रही स्विफ्ट गाड़ी को तलाशी के लिए रोका गया तो यह खेप बरामद हुई।बताया जा रहा है गाड़ी में सवार 26 वर्षीय श्रेया थापा सागर से 10.190 किलोग्राम चरस और 32 वर्षीय विष्णु कला से 5.212 किलोग्राम चरस बरामद हुई। दोनों कपिलवस्तु, लुंबिनी नेपाल की रहने वाली हैं। एसपी कुल्लू ने बताया दोनों हरिद्वार बस के जरिये भुंतर पहुंची थीं और उसके बाद 1000 रुपये में टैक्सी स्विफ्ट डिजायर किराये पर ली। चरस महिलाओं के चारों ओर लिपटी हुई थी। बताया जा रहा है यह चरस नववर्ष के जश्न में पर्यटकों को बेची जानी थी। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया श्रेया थापा ओर विष्णु कला नाम की नेपाली मूल की महिलाओं से यह खेप बरामद की है। रात को दो बजे यह टैक्सी नंबर एचपी 01के 5913 में कसोल की तरफ जा रही थीं, पुलिस टीम ने गाड़ी की तलाशी के दौरान यह खेप बरामद की है। टैक्सी चालक को तस्करी में शामिल नहीं पाया गया।



