देश रक्षा में सोलन के जवान मनीष ठाकुर ने दी शहादत, दो साल पहले हुये थे सेना में भर्ती

दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर में देश रक्षा के लिए तैनात सोलन के कुनिहार का जवान शहीद हो गया है। सोमवार को भारतीय सेना की पोस्ट बर्फीले तूफान की चपेट में आ गया। जिसमें 22 वर्षीय मनीष ठाकुर ने देश की रक्षा करते हुये अपने प्राणों की आहुती दे दी। मनीषा ठाकुर दो साल पहले ही सेना की डोगरा रेजीमेंट में भर्ती हुये थे। वे कुनिहार के ग्राम पंचायत दोची के रहने वाले है। उनकी शहादत की खबर सुन कर पूरा क्षेत्र गमगीन है।



