देश के प्रधानमंत्री के सामने प्रस्तुति देना गौरव की बात
ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में कला संगम अकादमी शिमला व टिप्पा ग्रुप ने धमाल मचाई । कला अकादमी की पूनम शर्मा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने प्रस्तुति देना गौरान्वित करता है ।
पूनम स्क्रिप्ट राइटर व कोरियोग्राफर है । कार्यक्रम की कोरोग्राफी भी उन्होंने की थी । पूनम ने बताया इसके अलावा तिब्बतियन इंस्टिट्यूट ऑफ परफार्मिंग आर्ट ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोहा ।उन्होंने बताया कि हिमाचल की संस्कृति को एक मंच पर दिखाने का उनका सपना साकार हुआ जब देश के प्रधानमंत्री के सामने अपनी प्रस्तुति दी । आज उन्हें इस बात की खुशी है कि वे इस प्रकार से अपनी कला को सबके सामने रख सकी जहाँ पर देश विदेश के लोग आए हुए थे।