दिल्ली की कंपनी ने वोल्वो बस पर किया कब्जा, HRTC को रोज हो रहा एक लाख का नुकसान

दिल्ली की एक कंपनी एचआरटीसी की चम्बा-दिल्ली वोल्वो बस पर कब्जा कर लिया है। बताया जा रहा है कि एचआरटीसी ने बस ठीक करने लिए दिल्ली की एक कंपनी को सौंपा था जिसने उसे ठीक करने पर 95 हजार रुपए का बिल चुकता करने को कहा। लेकिन एचआरटीसी डिपो चम्बा ने बिल का भुगतान नहीं किया जिस वजह से कंपनी ने उक्त बस को बीते चार दिनों से कब्जे में रखा हुआ है।

जानकारी के अनुसार चम्बा-दिल्ली के बीच चलने वाली इस बस के माध्यम से एचआरटीसी डिपो चम्बा को चम्बा-दिल्ली व दिल्ली-चम्बा के बीच सफर करने पर 1 लाख रुपए की कमाई होती है। बीते चार दिनों से निगम की इस कमाई पर पूरी तरह से ब्रेक लग चुकी है। जब तक निगम कंपनी के 95 हजार रुपए के बिल का भुगतान नहीं करती है तब तक हर दिन उसे एक लाख रुपए का नुक्सान उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

वही आरएम चम्बा सुभाष कुमार ने बताया कि यह बात सही है कि एक वोल्वो बस इन दिनों दिल्ली में खड़ी है क्योंकि उसकी मुरम्मत का भुगतान करना बाकी है। यह मामला उच्च स्तर पर ध्यान में लाया गया है। उम्मीद है जल्द ही यह प्रभावित हुई परिवहन सेवा फिर से बहाल हो जाएगी।



