पच्छाद से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाली दयाल प्यारी घर से शिमला बोल कर आई लेकिन अभी तक वो घर नही पहुंची । मोबाईल भी स्विच ऑफ चला हुआ है । पति पृथ्वी व ससुर माता राम सोलन के जेटली स्तिथ शगुन होटल पहुंच चुके है लेकिन उन्हें यहां भी निराशा ही हाथ लगी । उन्हें बताया गया था कि वो यहां पर रुकी हुई है लेकिन वो यहां भी नही मिली ।
गौरतलब है कि भाजपा से टिकट ना मिलने के बाद दयाल प्यारी व आशीष सिकटा ने निर्दलीय फॉर्म भरा था लेकिन उनपर नाम वापिस लेने के लिए दवाब डाला जा रहा था । ऐसे में इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि उन्हें नाम वापिस लेने का दवाब डाला जा रहा है । इस बार दयाल प्यारी समर्थक पच्छाद मांगे आज़ाद , सबकी बारी बारी बारी, अबकी बार बहन दयाल प्यारी नारों के साथ मैदान में उतरे थे ।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.