डॉ. मनमोहन सिंह की पुण्य स्मृति में रिज मैदान पर आयोजित होगा विशाल रक्तदान शिविर
उमंग फाउंडेशन 1 जनवरी को नव वर्ष के अवसर पर शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की पुण्य स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा। इस अवसर पर प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। शिमला के विधायक हरीश जनारथा और पद्मश्री सम्मानित डॉ. ओमेश भारती कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि होंगे।उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने बताया कि कड़ाके की ठंड के चलते शिमला के अस्पतालों में रक्त की भारी कमी हो रही है। इस आवश्यकता को पूरा करने के उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) के ब्लड बैंक की टीम इस शिविर में रक्त संग्रहण करेगी।
अजय श्रीवास्तव ने समाज के सभी वर्गों, विशेषकर युवाओं, से अपील की है कि वे नव वर्ष की शुरुआत रक्तदान जैसे पुण्य कार्य से करें। उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्तदान कई जिंदगियां बचा सकता है। यह कार्य न केवल सामाजिक योगदान है, बल्कि एक महान सेवा भी है।
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शिविर का समय और अन्य जानकारी जल्द साझा की जाएगी। उमंग फाउंडेशन का यह प्रयास समाज को जागरूक करने और जरूरतमंदों की मदद करने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। शिविर में भाग लेने वाले रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और प्रशंसा स्वरूप स्मृति चिह्न प्रदान किए जाएंगे। उमंग फाउंडेशन ने यह आशा व्यक्त की है कि यह शिविर नई पीढ़ी को मानवता की सेवा में प्रेरित करेगा।