डाॅ. सैजल ने ग्राम पंचायत कोट में 36 लाख रुपए से बनने वाले पशु औषधालय का किया शिलान्यास

Spread the love

डाॅ. सैजल ने ग्राम पंचायत कोट में 36 लाख रुपए से बनने वाले पशु औषधालय का किया शिलान्यास व्यक्ति के जीवन को सफल बनाने में शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान   डाॅ. सैजल
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं आयुष मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने आज कसौली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोट में 36 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पशु औषधालय का शिलान्यास किया।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पशुधन किसानों की आर्थिकी का मुख्य स्रोत है, इसलिये प्रदेश सरकार द्वारा पशु औषधालयों के सुदृढ़ीकरण पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के मवेशियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रही है। दुधारु पशु नस्ल को स्तरोन्नत करने तथा पशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने पर विशेष बल दिया जा रहा है।
डाॅ. सैजल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में अनेकों निर्णय लिए गए हैं। महिलाओं को एचआरटीसी की बसों के किराए में 50 प्रतिशत छूट दी है। इसके अलावा 125 यूनिट तक प्रतिमाह बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को बिजली बिल पूरी तरह माफ कर बड़ी राहत प्रदान की है। उन्होंने कहा कि यह सभी निर्णय आम आदमी को राहत प्रदान करने के लिए गए हैं तथा सरकार की योजनाओं से लोगों का जीवन सरल बना है।उन्होंने शिक्षक दिवस के अवसर पर राजकीय माध्यमिक पाठशाला कोट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बच्चों को पुरस्कृत किया तथा ‘शिक्षक दिवस’ की बधाई देते हुए कहा कि भारत के इतिहास में पांच सितंबर की तारीख का एक खास महत्व है। इस दिन को ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को एक शिक्षक की आवश्यकता होती है और जीवन को सफल बनाने और दिशा देने में शिक्षक का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है। भारत में गुरुकुल परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है।डाॅ. सैजल ने ग्रामीण युवक मण्डल कोट द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता टीम जीवाईएम कोट व उप विजेता टीम करनपुर को ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया।
     

डाॅ. सैजल ने उप स्वास्थ्य केन्द्र कोट के भवन निर्माण के लिए 50 लाख रुपए, एम्बुलैंस रोड़ घड़सी-पुकाना के लिए 05 लाख रुपए, लिंक रोड़ सुनाड़ी से कमठान के लिए 05 लाख रुपए, लिंक रोड़ आंझी से कोल के लिए 05 लाख रुपए, लिंक रोड़ नोती से काटल का बाग के लिए 05 लाख रुपए, समृति महिला मण्डल कोट भवन निर्माण के लिए 03 लाख रुपए, सामुदायिक भवन सुनाड़ी के लिए 03 लाख रुपए, खेल मैदान सुनाड़ी के निर्माण के लिए 05 लाख रुपए तथा कोल में मोक्षधाम निर्माण के लिए 02 लाख रुपए देने की धोषणा की। डाॅ. सैजल ने राजकीय माध्यमिक पाठशाला व राजकीय प्राथमिक पाठशाला कोट को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर 51-51 सौ रुपए देने की भी घोषणा कि।इससे पूर्व डाॅ. सैजल ने कोट में जन समस्याएं भी सुनी।इस अवसर पर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्षा डेज़ी ठाकुर, अध्यक्ष उपभोगता संध सोलन सुन्दरम ठाकुर, बीडीसी उपाध्यक्ष धर्मपुर मदन माहन मेहता, ग्राम पंचायत कोट के प्रधान राजा राम, उप-प्रधान रोशन, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा नरेन्द्र ठाकुर, जिला सचिव भाजपा संजय ठाकुर, निदेशक जोगिन्द्रा बैंक लाज किशोर, निदेशक वघाट बैंक कृपाल सिंह, प्रवक्ता भाजपा कसौली जोगिन्द्र शर्मा, ग्रामीण युवक मण्डल कोट के प्रधान धर्म सिंह कवंर सहित पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि भाजपा एवं भाजयुमो के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक