ट्रंप ने अपनी PA को नौकरी से निकाला, कभी राष्ट्रपति तक पहुंचने की कहलाती थी चाबी
अमेरिका के CBS न्यूज़ के मुताबिक न्यूजर्सी में छुट्टियों में डिनर के दौरान मैडेलिन वेस्टरहौट पत्रकारों से बातचीत में राष्ट्रपति ट्रंप से अपनी नजदीकियों की शेखी बघार रही थीं. शराब के नशे में उन्होंने राष्ट्रपति के परिवार के बारे में निजी जानकारी लीक की।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी निजी सहायक मैडेलिन वेस्टरहौट को नौकरी से निकाल दिया है। आरोप है कि वो उनके परिवार की पर्सनल बातें लीक करती थीं। हालांकि इस बारे में व्हाइट हाउस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
अमेरिका के CBS न्यूज़ के मुताबिक न्यूजर्सी में छुट्टियों में डिनर के दौरान मैडेलिन वेस्टरहौट पत्रकारों से बातचीत में राष्ट्रपति ट्रंप से अपनी नजदीकियों की शेखी बघार रही थीं। शराब के नशे में उन्होंने राष्ट्रपति के परिवार के बारे में निजी जानकारी लीक की।
29 साल की मैडेलिन वेस्टरहौट ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के पहले दिन से ही उनके साथ काम कर रही थी। अमेरिकी मीडिया में वह ट्रंप बेहद करीबी थी। उन्हें राष्ट्रपति तक पहुंचने की चाबी कहा जाता था।
एक किताब के मुताबिक जिस दिन ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव में जीत मिली थी मैडेलिन वेस्टरहौट खुश नहीं थी और वो रोने लगी थी। इसके बावजूद उन्हें व्हाइट हाउस में नौकरी मिल गई। सैलरी के तौर पर उन्हें 1 लाख 45 हजार अमेरिकी डॉलर यानी करीब 1 करोड़ रुपये महीने दिए जाते थे. ट्रंप के ऑफिस में वो हमेशा गेस्ट के साथ नजर आती थी।