जेपी यूनिवर्सिटी सोलन में उद्यमिता शिखर सम्मेलन का आयोजन

Spread the love

जेपी सूचना एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,वाकणाघाट जिला सोलन हिमाचल प्रदेश में स्थित है जो कि इस धरती पर हिमालय की गोद में स्वर्ग के नाम से विश्व विख्यात है। इस विश्वविद्यालय के मध्य भाग में Technology Incubation and Entrepreneurship Cell स्थापित है।

विश्व विद्यालय की उद्यमिता संस्था इस बार संपूर्ण हिमाचल प्रदेश का प्रथम एवं सबसे भव्य उद्यमिता शिखर सम्मेलन दिनांक 28 एवं 29 सितंबर 2019 को आयोजित करने जा रही है। यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर का होने जा रहा है। इसमें लगभग 4000 से भी ज्यादा प्रतिभागियों के विभिन्न राष्ट्रीय स्तर के कॉलेजों से आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। इस आयोजन को मूर्त रूप देने के लिए आयोजकों ने विश्व स्तरीय स्टार्टअप विशेषज्ञ एवं व्यावसायिक क्षेत्र के विशेषज्ञों को विशेष रुप से आमंत्रित किया है।

इस आयोजन में मुख्य रूप से आयोजित होने वाले कार्यक्रम कुछ इस तरह है Panel discussion, Pitchathon, Board room meeting, Informal Nights, DSIJ Stock simulator। इस आयोजन के मुख्य आकर्षण का केंद्र एचपी स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज कार्यक्रम है। इस आयोजन में शिरकत करने के लिए कई प्रसिद्ध व्यक्तित्व पधार रहे हैं। जिनमें मुख्य रूप से इन्फीडो के संस्थापक तन्मय जैन, क्लियर देखो डॉट कॉम के सह संस्थापक सौरव दयाल, जीसैक के संस्थापक परेश गुप्ता, सीईओ जागृति यात्रा एवं चार बार के टीडैक्स वक्ता आशुतोष कुमार, स्टार्टअप सक्सेस स्टोरीज के संस्थापक अमित वर्मा एवं कॉमिकस्तान सीजन 2 के विजेता समय रैना प्रमुख है। इन सभी बातों के साथ यह आयोजन आप सभी को सीधे-सीधे अवसर प्रदान करता है भारत के सुप्रसिद्ध स्टार्टअप विशेषज्ञों के साथ कई परियोजनाओं एवं इंटर्नशिप के रूप में काम करने का और यदि आप भाग्यशाली प्रतिभागी रहे, तो आप जीत सकते हैं रुपए 70000 तक के विशेष उपहार। विशेष रुप से सिंगापुर देश घूमने का मौका इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के लिए उचित एवं आकर्षक उपहार है। पंजीकरण के लिए डब्लू डब्लू डब्लू डॉट ईसम्मिट डॉट टी आई डी सी डॉट इन। अन्य सूचना एवं जानकारी के लिए निम्न नंबरों पर संपर्क करें। शिखर श्रीवास्तव 9336609338, प्रांजल भाटिया 9911 99 3141, सुधांशु मिश्रा 807683 98 93, सोहम आहूजा 98166 140 20

Third Eye Today

We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *