Third Eye Today News

जुलाई पड़ेगी आपकी जेब पर भारी, आज से अमूल दूध, LPG सिलेंडर महंगा; बैंक सर्विस चार्ज भी बढ़ा

Spread the love

 कोरोना महामारी से जूझ रहे लोगों की जेब पर जुलाई का महीना काफी भारी पड़ने वाला है। आज से अमूल दूध के दाम बढ़ गए हैं। एलपीजी(LPG) सिलेंडर भी महंगा हो गया है। वहीं, बैंक का सर्विस चार्ज भी आज से बढ़ गया है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें पहले ही आसमान छू रही हैं। ऐसे में आम लोगों पर महंगाई की चौतरफा मार पड़ी है। कोरोना महामारी के चलते पहले ही अर्थव्‍यवस्‍था की गति मंद है। ऐसे में महंगाई ने आम लोगों के कंधों का भार बढ़ा दिया है।

आम लोगों पर महंगाई की चौतरफा मार पड़ी है

अमूल दूध के दाम में इजाफा

अमूल ने अपने सभी ब्रांड के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की है। ये बढ़ी हुई कीमतें बृहस्पतिवार से लागू हो गई हैं। इसके तहत दिल्ली-एनसीआर के उपभोक्ताओं को अमूल के फुल क्रीम दूध के एक लीटर पैक के लिए 57 रुपये चुकाने होंगे, जबकि फुल क्रीम दूध के आधा लीटर पैक के लिए 29 रुपये चुकाने होंगे। टोंड दूध की कीमत में भी प्रतिकिलो 2 रुपये का इजाफा किया गया है।

LPG सिलेंडर फिर हुआ महंगा

रसोई गैस (LPG) सिलेंडर के दाम बढ़ने से ग्राहकों को तगड़ा झटका लगा है। Indian oil ने दिल्‍ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1 जुलाई 2021 से बढ़ा दी है। कंपनी ने एक सिलेंडर की कीमत में 25.50 रुपये का इजाफा करने का एलान किया है। ऐसे में 809 रुपये में मिलने वाला सिलेंडर अब 834.50 रुपए में मिलेगा। इसके साथ ही 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर के रेट भी 1 जुलाई 2021 से बढ़ गए हैं। इसकी कीमत में 76.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अब यह 1550 रुपये में मिलेगा।

बैंक का सर्विस चार्ज भी बढ़ा

आज से बैंक का सर्विस चार्ज भी बढ़ रहा है। देश के सबसे बड़े स्‍टेट बैंक ने कहा है कि आज यानि 1 जुलाई 2021 से बैंक के खाताधारकों के लिए नए सर्विस चार्ज लागू होंगे। चार्ज में बदलाव एटीएम विड्राल, चेक बुक, मनी ट्रांसफर और दूसरे ट्रांजैक्शन में होगा। स्‍टेट बैंक ने इन खातों को न्यूनतम बैलेंस के जंजाल से फ्री रखा है। यानि मिनिमम बैलेंस जीरो रहेगा। बता दें कि अभी खाताधारकों को एक Rupay एटीएम कम डेबिट कार्ड मिलता है।

 

 

 

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक