जरूरतमंदों को राशन देने फोटो न ले, रद्द हो जाएगा कर्फ़्यू पास


जिससे ना केवल गरीब जरूरतमंद लोगों के आत्म सम्मान को ठेस पहुंच रही है बल्कि बुद्धिजीवी वर्ग इसकी कड़ी आलोचना कर रहा है। इसी बीच एक अच्छी खबर आई है जिसके अनुसार एसडीएम शिमला (शहरी) नीरज चांदला ने सभी गैर सरकारी संगठनों से अपील की है कि से यदि किसी को राशन आदि कोई वस्तु दें तो उसकी फोटो ना लें। एसडीएम ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर अपडेट पोस्ट में कहा है कि पहले ही ऐसे जरूरतमंद लोग संकट में हैं। ऐसी हरकत उनकी समस्या को और अधिक बढ़ाती है। उन्होने ये भी अपील की है कि ऐसी कोई भी फोटोग्राफ सोशल मीडिया पर पोस्ट ना की जाए। उन्होंने कड़े शब्दों में चेतावनी भी दी की यदि कोई संगठन ऐसा करता पाया गया तो तत्काल प्रभाव से उसका शिमला शहरी क्षेत्र का कर्फ्यू पास रद्द कर दिया जाएगा।