जघेड़-पिरन रोड पर हादसा, युवक की मौत
शिमला के जघेड़-पिरन रोड की खस्ताहालत के चलते एक युवक को अपनी जान गवांनी पड़ी । लोगों के अनुसार टूटी सड़कों के कारण यहां पर ऐसे हादसे होते रहते है जिसका खामियाजा आज HP64-5501 बाईक सवार को भी भुगतना पड़ा । इस हादसे में युवक की जान चली गई । युवक का नाम रणवीर सिंह सपुत्र श्री जती राम ,गांव पालशाला समीप गिरिपुल बताया जा रहा है । लोगों ने जल्द इस सड़क को ठीक करने की मांग उठाई है ताकि ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके । जुन्गा चौकी के अधीन ये जगह आती है ।