छपाक पर लग सकती है रोक, दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण-अभिनीत छपाक सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। लेकिन फिल्म के क्रेडिट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। यह फिल्म लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है। लक्ष्मी अग्रवाल की वकील अपर्णा भट्ट ने छपाक के रिलीज से पहले पटियाला हाउस में याचिका दायर की थी। याचिका में उन्होंने फिल्म में क्रेडिट ना दिए जाने की बात कही थी। अपने पिटीशन में अपर्णा भट्ट ने कहा था कि ‘उन्होंने एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का केस सालों तक लड़ा, लेकिन इस फिल्म में मुझे क्रेडिट नहीं दिया गया है। ‘ अपर्णा का कहना है कि उन्होंने फिल्म ‘छपाक’ की स्क्रिप्ट में भी काफी मदद की थी। इस मामले पर पटियाला हाउस ने फिल्म निर्माताओं को रिलीज से पहले फिल्म में अपर्णा भट्ट को क्रेडिट देने का आदेश दिया था। बाद में छपाक की मार्केटिंग टीम फॉक्स स्टूडियो ने दिल्ली हाई कोर्ट में पटियाला हाउस के फैसले को चुनौती दी थी। अब इसी मामले पर दिल्ली हाई कोर्ट ने पटियाला हाउस के फैसले को सही ठहराते हुए फॉक्स स्टूडियो की याचिका खारिज की है। इस मामले पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने ‘छपाक’ के मेकर्स से अपर्णा भट्ट को क्रेडिट देने का आदेश दिया है। इस आदेश के मुताबिक अगर क्रेडिट नहीं दिया तो 15 जनवरी के बाद इस फिल्म रिलीज पर रोक लग सकती है। बता दें पटियाला हाउस कोर्ट में शुक्रवार को दायर याचिका पर हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।