चोरों ने किया 51 लाख के सामान पर हाथ साफ
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी और नालागढ़ में चोरों ने शोरूम के ताले तोड़ लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। पहले बदमाशों ने बद्दी में चोरी की और उसके बाद नालागढ़ में चोरी को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार चोर कार में नकाब पहनकर आए थे। बद्दी की साई इलेक्ट्रॉनिक्स से 20 लाख, शिव डीजे के 6 लाख और नालागढ़ में वाहेगुरू कम्यूनिकेशन से 6 लाख और कर्ण कम्यूनिकेशन से 15 लाख रुपये का सामान ले उड़े। चोर अधिकतर मोबाइल असेसरी और एलईडी टीवी समेत अन्य उपकरणों को लेकर फरार हो गए हैं। यह घटना देर रात करीब ढाई बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद एसपी बद्दी रोहित मालपानी स्वयं छानबीन के लिए मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई है।