सोलन पुलिस ने कोटलानाला के एक होटल मे 6.65 ग्राम चिट्टा पकड़ा । जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी रजनीकांत औरमनोज आनंद से ये चिट्टा पकड़ा गया । दोनों ड्राईवर का काम करते है और यहाँ एक होटल मे ठहरे थे । पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को 2 बजे होटल मे रेड की व दोनों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया ।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.