हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम कर्मचारी संघ की पैलेस होटल चायल इकाई के चुनाव राज्याध्यक्ष डाबे राम की अध्यक्षता व कार्यकारिणी के पदाधिकारी हेमराज व दिलाराम की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुए । चुनाव में सर्वसम्मति से श्यामानन्द को इकाई के प्रधान , गुरमीत सिंह उप प्रधान, सतीश कुमार सचिव , नरेश शर्मा सह सचिव, अमनदीप कोषाध्यक्ष , मस्तराम सलाहकार , नरेंद्र प्रेस सचिव , दौलतराम , रामचन्द , मेदराम , देवक़ी नन्द , पवन कुमार , गोपाल ठाकुर , रोशन लाल , केशव चौहान और निर्मला कुमारी को एक्शन कमेटी का सदस्य चुना गया ।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.