चंबा से 2230 क्विंटल मटर की सब्जी को जिले के बाहर की मंडियों में भेजा
कोरोना महामारी के चलते लॉकडाऊन में कृषि विभाग द्वारा कृषि कार्यों के लिए सरकार के फैसले और जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों के मद्देनजर चम्बा जिले में किसानों को अब विभिन्न सुविधायें मुहैया की जा रही हैं। कृषि उपनिदेशक सुरेश शर्मा ने बताया कि उपायुक्त विवेक भाटिया के मार्गदर्शन में किसानों के लिए एक विशेष मार्गदर्शिका को तैयार किया गया है जो किसानों को कृषि सम्बन्धी गतिविधियों के संचालन में मदद करने का एक कारगर माध्यम है।
उन्होंने कहा कि कृषि एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें निरन्तरता बनाए रखना कोरोना के चलते एक चुनौतीपूर्ण कार्य था क्योंकि हर कृषि कार्य एक तय समय पर होता है और इस काम में विलंब भी नहीं किया जा सकता। 
कृषि विभाग के सामने इस समय मुख्यतः तीन चुनौतियां हैं। जिनमें किसानों के उत्पाद खास कर सब्जियों को मण्डी तक समय पर पहुंचाना, रबी फसलें जैसे गेहूं , जौ एवं सरसों की कटाई एवं गहाई और
खरीफ फसलों की बिजाई के लिए बीज व अन्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करना शामिल है।
सरकार और उपायुक्त विवेक भाटिया के निर्देशों पर इस परिदृश्य में सब्जियों को मण्डी तक पहुचाने के लिए किसानों को विशेष कर्फ्यू पास जिला प्रशासन के माध्यम से उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उपायुक्त विवेक भाटिया रोजाना इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
पास को बनाने के लिए किसान के आवेदन व्हाट्सएप के जरिए लिए जा रहे हैं और अनुमति भी किसानों को ऑनलाईन ही भेजी जा रही है। 

कृषि उपनिदेशक ने बताया कि जिले के बाहर की मंडियों के लिए उत्पाद ले जाने के लिए उपायुक्त कार्यालय के माघ्यम से करीब 30 गाड़ियों को पास दिये जा चुके हैं। इस माध्यम से 4 अप्रैल से 24 अप्रैल तक 2230 क्विंटल मटर की सब्जी को जिले के बाहर की मंडियों में भेजा जा चुका है। कुछ किसान स्थानीय स्तर पर भी सब्जियों की बिक्री कर रहे हैं जिले के भीतर सब्जियों को मण्डी तक पहुचाने के लिए भी के माघ्यम से भी पास दिये जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के चलते लॉकडाऊन में सामाजिक दूरी व मास्क पहनकर मटर की फसल का तुड़ान किसानों द्वारा किया जा रहा है।