गाड़ी ढांक में गिरी हादसे में 3 लोग घायल

जिला चंबा के चुवाड़ी क्षेत्र कुडी-होबार मार्ग पर एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए। हादसा बुधवार को हुआ। हादसे के घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल चुवाड़ी पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान गाड़ी में 7 लोग सवार थे जिनमें से 3 को ही चोटें आई है। सूचना मिलने पर पुलिस थाना चुवाड़ी का दल मौके पर पहुंचा। गाड़ी कुंडी गाँव के पास अनियंत्रित होकर गाड़ी को नीचे ढांक में गिर गई। गाड़ी में कुल 7 लोग सवार थे, जिसमें तीन व्यक्तियों को गंभीर चोटें आई। जिन्हें स्थानीय लोगों की सहायता से उठाकर चुवाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सा अधिकारी ने ईलाज के दौरान तीनों को मेडिकल कॉलेज टांडा के लिये रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने भादंसं की धारा 279, 337,187 मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत पुलिस थाना चुवाड़ी में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगामी जांच जारी है।