कोलकाता केस: संजय रॉय की बाइक पुलिस कमिश्नर के नाम पर क्यों थी रजिस्टर?
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक 31 साल की जूनियर डॉक्टर के साथ रेप हुआ और उसका मर्डर कर दिया गया. जब यह घटना हुई जूनियर डॉक्टर उस समय नाइट शिफ्ट कर रही थी और पिछले 36 घंटे से ड्यूटी पर थी. इस अपराध में कोलकाता पुलिस ने आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया है.यह केस जांच के लिए सीबीआई के हाथ में दे दिया गया था, जिसके बाद सीबीआई केस को सुलझाने के लिए केस की हर परत खोल रही है और हर-छोटी से लेकर बड़ी चीज की जांच कर रही है. इसी कड़ी में सीबीआई ने आरोपी संजय रॉय की बाइक को जब्त किया था, जिसके बाद सामने आया कि संजय रॉय की बाइक पुलिस कमिश्नर के नाम पर रजिस्टर थी.
कोलकाता पुलिस ने दी सफाई
यह बात सामने आने के बाद सीबीआई इस बात का पता लगाने लगी थी कि संजय रॉय का कोलकाता पुलिस से क्या कनेक्शन है. जिस पर अब कोलकाता पुलिस ने सफाई पेश की. कोलकाता पुलिस ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर बयान जारी कर कहा, यह बात सही है कि संजय रॉय की बाइक पुलिस कमिश्नर के नाम पर रजिस्टर थी, लेकिन यह जान लेना भी जरूरी है कि संजय रॉय पुलिस वेलफेयर विभाग में था, ये बाइक संजय रॉय की निजी नहीं है बल्कि उसे पुलिस वेलफेयर विभाग की तरफ से दी गई थी.
संजय रॉय की बाइक की जानकारी