कोरोना वायरस : लगातार 7वें दिन तीन लाख से कम नए मामले, 3,741 लोगों ने गंवाई जान
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में आज फिर गिरावट दर्ज की गई है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामले तकरीबन रोज घट रहे हैं। लगातार सातवें दिन कोरोना के नए मामले तीन लाख से नीचे बने हुए हैं। साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की भी अच्छी खासी संख्या आ रही है। हालांकि, कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या अब भी चिंताजनक स्तर पर बनी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोविड -19 के 2,40,842 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान,3,741 मरीजों की खतरनाक वायरस की वजह से जान गई है देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 2.65 करोड़ (2,65,30,132) से ऊपर पहुंच गए हैं जबकि मौतों का आंकड़ा तीन लाख के करीब (2,99,266) पहुंच गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 3,55,102 लोग संक्रमण से उभरने में कामयाब रहे हैं। इसी प्रकार, अब तक 2 करोड़ 34 लाख से ज्यादा (2,34,25,467) मरीज वायरस से जंग जीत चुके हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है। अब देश में एक्टिव केस 28,05,399 रह गए हैं।
टेस्टिंग की बात की जाए तो पिछले कुछ दिनों से रिकॉर्ड टेस्ट हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में 21,23,782 कोरोना टेस्ट हुए हैं, जो कि एक दिन में टेस्टिंग का सबसे बड़ा आंकड़ा है। पॉजिटिविटी रेट यानी संक्रमण दर 11.34 प्रतिशत रह गई है।
कोरोना के खिलाफ देश में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान पर गौर करें तो पिछले 24 घंटे में लोगों को वैक्सीन की 16,04,542 खुराकें दी गई हैं। अब तक कुल 19,50,04,184 डोज दी जा चुकी है।