कृषि विभाग में क्लर्क की नौकरी के लिए बना दिया फ़र्ज़ी नियुक्ति पत्र, FIR
प्रदेश के कृषि विभाग में क्लर्क की नौकरी के लिए विभागीय अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर से नियुक्ति पत्र देने का मामला सामने आया है। उप सचिव (कृषि) ने मामले की शिकायत छोटा शिमला पुलिस थाने में करवाई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 319(2), 318(4), 336(2), और 336(3) के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। यह मामला तब सामने आया जब उप सचिव (कृषि) को 19 मार्च, 2025 को एक व्हाट्सएप संदेश के जरिए जानकारी मिली कि उनके नाम और हस्ताक्षर से फर्जी नियुक्ति पत्र जारी किया गया है। फर्जी नियुक्ति पत्र में अनीश कुमार नामक व्यक्ति को कृषि विभाग में लोअर डिविजनल क्लर्क के पद पर नियमित नियुक्ति प्रदान की गई बताई गई है।
शिकायतकर्ता के अनुसार ऐसा कोई पद कृषि विभाग में अस्तित्व में नहीं है और विभाग में अब इस पद का नाम ‘कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी)’ हो गया है, जिसमें नियुक्ति केवल अनुबंध के आधार पर होती है। इससे स्पष्ट है कि नियुक्ति पत्र पूरी तरह से फर्जी है।
फर्जी पत्र में विभाग की आधिकारिक मुहर और शिकायतकर्ता के हस्ताक्षर का भी गलत उपयोग किया गया है। पत्र में उनका पुराना पदनाम “अवर सचिव (कृषि)” दर्शाया गया है, जबकि उन्हें 1 नवंबर, 2024 से “उप सचिव (कृषि)” के पद पर पदोन्नत किया जा चुका है। इससे यह भी प्रमाणित होता है कि पत्र पुरानी जानकारी के आधार पर तैयार किया गया और उसकी सत्यता संदेह के घेरे में है।