कुल्हाड़ी से वार कर महिला की बेरहमी से की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
कांगड़ा। पुलिस थाना जवाली के तहत पंचायत हरनोटा में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक महिला महिला स्नेहलता (45) की कुल्हाड़ी से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पति रणजीत सिंह पर अपनी पत्नी की हत्या करने का आरोप है, वहीं रणजीत सिंह इस हत्या का आरोप अपने भाई मलकियत सिंह पर लगा रहा है।
सूचना मिलने पर डीएसपी जवाली ओंकार सिंह राणा टीम के साथ घटनास्थल पर गए तथा शव को कब्जे में ले लिया। मौके से खून से सनी कुल्हाड़ी भी बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक टीम को भी मौका पर बुलाया गया है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि दोनों में से हत्या किसने की है।
बताया जा रहा है कि मृतक स्नेहलता की दो बेटियां और एक बेटा है। बेटा भर्ती को गया हुआ है और इसी माह 9 नवंबर को बड़ी बेटी की शादी हुई थी। छोटी बेटी प्रीति फारियां में शादी का लहंगा वापिस करने गई थी और रात को चलवाडा में मासी के घर ठहरी थी। बड़ी बेटी ने शादी के बाद पहली बार आज अपने मायके हारफेरा आना था। मृतक स्नेहलता आंगनबाडी मे हैल्पर के पद पर तैनात थी जबकि पति रणजीत सिंह मेहनत-मजदूरी का काम करता था। पत्नी की मौत के बाद रणजीत सिंह शराब के नशे में चूर होकर पंचायत प्रधान जगदीश चंद के पास गया और कहने लगा कि उसकी पत्नी को मेरे भाई ने मार दिया है। इसकी सूचना जवाली पुलिस को दी गई।