कार में नशीले पदार्थाें की तस्करी का पर्दाफाश, चिट्टे और भुक्की के साथ 3 युवक गिरफ्तार
सोलन पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चिट्टे और भुक्की के साथ 3 युवकाें काे गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार शहर पुलिस चौकी की टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक आल्टो कार से 4.43 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) और 503 ग्राम चूरा-पोस्त (भुक्की) बरामद की है। इस मामले में कार में सवार अर्की निवासी 3 युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी गौरव सिंह ने बताया कि शहर पुलिस चौकी की एक टीम न्यू मॉडर्न ढाबा के पास नियमित गश्त और नाकाबंदी पर थी। इसी दौरान चंडीगढ़ की तरफ से आ रही एक आल्टो कार को जांच के लिए रोका गया। कार में तीन युवक सवार थे, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही थीं। पुलिस टीम ने जब कार और युवकों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से ये नशीले पदार्थ बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों की पहचान रोहित, तरुण और कैलाश के रूप में हुई है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह नशीला पदार्थ कहाँ से लाया गया था और इसे कहां पहुंचाया जाना था।