जिला सोलन के उपमंडल कसौली के अंतर्गत सुबाथु बरोटीवाला मार्ग पर गत रात्रि कुठाड़ के निकट खारशी धार में एक आई 10 कार गाड़ी नंबर CH 01 AZ 7663 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें सवार दो व्यक्तियों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये दोनों कुठाड़ से सुबाथु की ऒर जा रहे थे कि अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, सुबह जैसे ही पुलिस को इस दुर्घटना की सूचना मिली तो कुठाड़ पुलिस चौकी से पुलिस टीम बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंची चुंकि मृतक का शरीर काफ़ी गहराई में था तो शव को सड़क तक पहुँचाने के लिए दमकल विभाग की बनलगी चौकी से दमकल कर्मियों की टीम, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से मृतक के शरीर को सड़क तक पहुँचाया गया.
मृतक की पहचान रजत शर्मा आयु 26वर्ष गाँव कोटी के रूप में हुई जबकि घायल की पहचान वैभव शर्मा आयु 20 वर्ष गाँव पिपलूघाट के रूप में हुई.
इस मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस उपअधीक्षक परवाणू प्रणव चौहान ने बताया कि घायल को उपचार के लिए समुदायिक चिकित्सा केंद्र चंडी भेजा गया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ज़िला क्षेत्रीय अस्पताल सोलन भेज दिया गया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा उन्होंने बताया कि पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कार्रवाही क
20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक