कांग्रेस नेता ने सोनिया गांधी से की शिवसेना के साथ मिल सरकार बनाने की अपील
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने के नौ दिन बाद भी सरकार गठन को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच खींचतान जारी है। इसी बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के कद्दावर नेता और सांसद हुसैन दलवई ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को महराष्ट्र में गठबंधन सरकार बनाने पर चिट्ठी लिखी है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि जहां महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी में सरकार गठन पर सहमति नहीं बन पा रही है, ऐसे में कांग्रेस, अल्पसंख्यक समुदाय के लोग, गठबंधन में हमारी सहयोगी एनसीपी और शिवसेना साथ मिलकर सरकार बनाएं। दलवई के मुताबिक प्रतिभा पाटिल और प्रणव मुखर्जी के राष्ट्रपति (President) पद के चुनाव में शिवसेना ने कांग्रेस (Congress) को सपोर्ट किया था। उन्होंने कहा कि उसी तरह आज बीजेपी (BJP) को सत्ता से बेदखल रखने के लिए कांग्रेस को शिवसेना का समर्थन करना चाहिए।