कसौली लिटफेस्ट के दौरान सत्र के दूसरे दिन देर सांय हिंदू जागरण मंच ने लिटफेस्ट का विरोध जताया। इन्होंने कसौली क्लब के बाहर पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। इनका कहना था कि देश विरोधी गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान काफी समय तक इन्होंने विरोधस्वरूप नारेबाजी की। इनका यह भी कहना था कि खुशवंत सिंह एक महान लेखक एवं साहित्यकार थे, लेकिन यहां साहित्य की आड़ में देश व सेना के खिलाफ ब्यानबाजी हो रही है। उन्होंने कहा कि जो भी लेखक आ रहा है वो लेखक ना होकर देश के खिलाफ जहर उगलने का काम इस मंच से कर रहा है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार व सहित्यकार तवलीन सिह ने लीचिग के मामले मे यह कहा कि देश मे लीचिग केवल मुसलमानो के खिलाफ हो रही है। जो र्पाश्चम बंगाल मे हत्याएं हो रही है उसे लीचिग से नही जोड़ा जाना चाहिए। इस तरह का विचार केवल दो समुदायों केा लड़ाने व देश की छवि को खराब करने के इलावा कुछ ओर समझ नही आता। केरल की हत्याओं पर वह खमोश रही।
तवलीन सिंह पहले भी कई बार हिन्दू मुस्लिम एकता को चोट पहुचाने वाली झूठी खबरे भी लिख चुकी है , Metoo के समय उन्होने लिरवा कि बिहार में नवादा जिले मे एक मुस्लिम लड़की को पेड से बाधकर गांव मे हत्या कर दी गई उसका कसूर वह हिन्दू लडके से प्यार करती थी इडियन एक्सप्रैस जैसी प्रतिष्ठि अखबार में प्रमुख रुप से छापा विदेशी अखबारो में भी यह स्टोरी छपी छानबीन के बाद यह कहानी झूठी पाई गई।
हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो उनका मंच इसका पुरजोर विरोध करेगा व आगे से इसे किसी भी सूरत में होने नही दिया जाएगा ।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.