कल ठोडो में खेला जाएगा ट्वेंटी- 20 का फाइनल मैच

जिला सोलन ट्वेंटी- 20 क्रिकेट एसोशिएशन द्वारा आयोजित चेम्पियनशिप- 2019 का फाइनल मुक़ाबला 25 दिसंबर को ठोडो मैदान में खेला जाएगा। कार्यक्रम में समाज सेवक सोनू सिंह सोनी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। उनके अलावा संजय महाजन, गगनदीप काल्टा और मनी साहनी विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। चेम्पियनशिप का अंतिम मुक़ाबला कमांडो इलेवन और सोलन सुपर किंग के बीच खेला जाएगा। ट्वेंटी- 20 के राज्य अध्यक्ष रवीन्द्र शर्मा, महासचिव एम आर शारदीय, जिला प्रधान विद्या सागर शर्मा, वरिष्ठ उप प्रधान विनोद ठाकुर, महासचिव राजू ठाकुर भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। भूपेन्द्र जग्गी ने जानकारी देते हुए बताया कि कल टूर्नामैंट का अंतिम दिन है व मैच के बाद सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा ।

