शिमला। दिल को दहला देने वाला गुड़िया रेप और मर्डर केस में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। फॉरेन्सिक टीम ने ये दावा किया है कि इस केस में एक से ज्यादा लोग संलिप्त हो सकते है। डॉ. एच वी आचार्या अतिरिक्त निदेशक फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी गांधी नगर गुजरात और हेमांगी शाह अतिरिक्त निदेशक फॉरेन्सिक साइकोलॉजिकल डिवीज़न फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी गांधी नगर गुजरात ने इस केस का अध्य्यन किया है।
उन्होंने कोर्ट को दिए बयान में कहा है कि “there was possibility of more than one person being involved in the rape and murder of Gudia” अर्थात गुड़िया रेप और मर्डर केस में एक से ज्यादा लोगों के संलिप्त होने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता है। गौरतलब है कि इस मामले की सुनवाई इन दिनों चंडीगढ़ कोर्ट में चल रही है।
इन दो विशेषज्ञों ने नारको एनालिसिस, पॉलीग्राफ टेस्ट के आधार पर यह रिपोर्ट कोर्ट को दी है जिसपर कोर्ट में क्रॉस एग्जामिन भी हुआ। गौरतलब है कि सीबीआई ने आशीष चौहान, राजिंदर उर्फ राजू, सुभाष, लोकजन, उर्फ छोटू, और दीपक, उर्फ दीपू नाम के गुड्स बलात्कार के मामले में में छुट्टी दे दी थी। परीक्षण करने के बाद दोनों डॉक्टरों ने संयुक्त रूप से सभी पांचों आरोपियों के पॉलीग्राफ टेस्ट, बीईओएस टेस्ट और नार्को एनालिसिस टेस्ट के निष्कर्षों वाली व्यापक फोरेंसिक मनोवैज्ञानिक रिपोर्ट तैयार की थी।
अब इस मामले की अगली सुनवाई 3 दिसंबर को होगी।
इस मामले को लेकर प्रदेश में बड़े स्तर पर राजनीति हुई थीं। यहाँ तक इस मामले में जांच कर रहे आरोपी भी सलाखों के पीछे जाना पड़ा।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.