एक्शन में आई हिमाचल पुलिस: चिट्टे के साथ पकड़े गए तो प्रॉपर्टी होगी सीज

चिट्टे के काले कारोबार में संलिप्त लोगों पर लगाम कसने के लिए हिमाचल पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए चिट्टे के साथ पकड़े जाने पर आरोपी की सारी प्रॉपर्टी सीज करने का सख्त प्रावधान जारी कर दिया है। हिमाचल प्रदेश के डीजीपी सीता राम मरडी ने मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी दी।
