जिला ऊना में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है। यह कुठेड़ा खैरला गांव में एक मस्जिद का मौलवी बताया जा रहा है। देर रात टांडा में जांच के लिए लगाए गए सैंपल की सुबह रिपोर्ट आने पर इसका खुलासा हुआ। जिला ऊना में अब मरीजों की संख्या 13 हो गई है, जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा 32 पर पहुंच गया है।