उप चुनाव के दृष्टिगत सोलन में शराब की दुकाने रहेगी बंद
जिला दंडाधिकारी सोलन केसी चमन ने सोलन जिला की नगर परिषद सोलन एवं नगर परिषद नालागढ़ में 17 नवम्बर को होने वाले उप चुनाव के दृष्टिगत शराब की बिक्री के संबंध में आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों के अनुसार 16 नवम्बर की प्रातः 07.00 बजे से लेकर 17 नवम्बर की अर्धरात्रि अथवा जब तक इन दोनों नगर परिषदों के उपचुनाव की मतगणना पूरी नहीं हो जाती, तक शराब की सभी दुकानें बंद रहेगी। इस अवधि में नगर परिषद सोलन तथा नगर परिषद नालागढ़ की परिधि में मदिरा की बिक्री पर पूर्ण रोक रहेगी। इस संबंध में सभी अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।